तेजस एक्सप्रेस में परोसे जाएंगे लजीज पकवान, यहां जाने खाने का पूरा Menu

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्लीः लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसका संचालन पूरी तरह प्राइवेट कंपनी आईआरसीटीसी के हाथों में होगा। ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच आगामी 4 अक्टूबर को चलेगी। इस ट्रेन में यात्रियों को खास सुविधाएं उपलब्ध होंगी। तेजस एक्सप्रेस में खानपान के बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं। ट्रेन में सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक का पूरा इंतजाम उपलब्ध रहेगा।

4 अक्टूबर को चलेगी तेजस
पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस लखनऊ से दिल्ली के बीच 4 अक्टूबर को चलेगी। ट्रेन लखनऊ और दिल्ली के बीच का रास्ता सवा 6 घंटे में पूरा कर लेगी। यह लखनऊ से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी। यह ट्रेन बीच में दो जगहों गाजियाबाद और कानपुर में रुकेगी। तेजस दोनों ओर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के हर दिन चलेगी। खाने की बात करें तो खबरों के मुताबिक तेजस एक्सप्रेस का मेन्यू कार्ड कुछ ऐसा होगा।
PunjabKesari
सुबह की चाय

  • पहला विकल्प कुकीज़ के साथ चाय / कॉफी (प्री-मिक्स किट); एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए प्रीमियम कुकीज़
  • दूसरा विकल्प कुकीज़ के साथ नींबू पानी; एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए नींबू पानी के बदले लस्सी मिलेगी

ब्रेकफास्ट 
शाकाहारी कॉम्बो 1:
पोहा के साथ 2 कटलेट, एक्जीक्यूटिव क्लास को इसके साथ कॉर्नफ्लेक्स, चीनी और दूध मिलेगा।
शाकाहारी कॉम्बो 2: वर्मीसेली और नारियल की चटनी के साथ 2 उत्तपम, एक्जीक्यूटिव क्लास को इसके साथ कॉर्नफ्लेक्स, चीनी और दूध मिलेगा।
शाकाहारी कॉम्बो 3: 2 मेडु वड़ा और सूजी उपमा और नारियल की चटनी, एक्जीक्यूटिव क्लास को इसके साथ कॉर्नफ्लेक्स, चीनी और दूध मिलेगा।
शाकाहारी कॉम्बो 4: मसाला आमलेट और तली हुई सब्जियां, एक्जीक्यूटिव क्लास को इसके साथ कॉर्नफ्लेक्स, चीनी और दूध मिलेगा।
इसके अलावा ब्रांडेड मिष्टी दही/ मैंगो दही, 2 ब्राउन ब्रेड, मक्खन, टमाटर केचप, ब्रांडेड फलों का जूस, चाय/कॉफी किट, नमक और काली मिर्च, माउथ फ्रेशनर भी मिलेगा।
PunjabKesari
ट्रेन से बाहर निकलने के समय हल्का जलपान 

  • चाय/कॉफी प्रीमिक्स के साथ छोटा मसाला समोसा/ब्रांडेड कुकीज़।
  • एक्जीक्यूटिव क्लास को इसके साथ 1 ब्रांडेड मफिन/स्लाइस केक।

शाम की चाय 

  • टेट्रापैक जूस, बेकड समोसे, चाय/कॉफी, नमकीन/भुजिया और मफिन मिलेगा।
  • एक्जीक्यूटिव क्लास को इसके साथ भुने हुए काजू और बादाम मिलेंगे।

रात का खाना 

  • खाने में पनीर टिक्का मसाला/चिकन टिक्का मसाला, लच्छा तवा परांठा/तवा चपाती/मसाला पुरी, दाल तड़का, हरी मटर आलू भाजी, जीरा चावल/ शाकाहारी पुलाव, अचार, नमक और काली मिर्च, ब्रांडेड दही का पैक मिलेगा।
  • खाने के बाद मीठे में आइसक्रीम/गुलाब जामुन और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए प्रीमियम आइसक्रीम होगी।

PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News