दिल्ली सर्राफा समीक्षाः सोने में 2% की साप्ताहिक तेजी, चांदी 8.6% लुढ़की

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर बीते सप्ताह दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में तेजी रही जबकि चांदी पर भारी दबाव देखा गया। समीक्षाधीन सप्ताह में सोना 900 रुपए यानी 2.11 फीसदी की बढ़त के साथ 42,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 3,660 रुपए यानी 8.62 फीसदी की भारी साप्ताहिक गिरावट के साथ 38,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। विदेशों में सोना दो प्रतिशत और चांदी 14 फीसदी से अधिक टूट गई। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, आलोच्य सप्ताह के दौरान सोना हाजिर 30.90 डॉलर यानी 2.02 प्रतिशत लुढ़ककर 1,498.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 1,501.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 2.14 डॉलर यानी 14.54 फीसदी लुढ़ककर सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन 12.58 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इससे पहले के सप्ताह में यह 11 प्रतिशत लुढ़क गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News