अमेरिकी बाजारों में गिरावट, एशियाई बाजारों में कमजोरी

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 08:37 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल ट्रेड वॉर की चिंता अमेरिकी बाजार पर भारी पड़ती नजर आ रही है। चीन की ओर से जवाबी कार्रवाई की आशंका से बोइंग के शेयर में गिरावट देखने को मिली है, जबकि अमेरिका में रिटेल बिक्री के आंकड़े भी सुस्त रहे हैं।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 249 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 24,758 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 15.8 अंक यानि 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,749.5 के स्तर पर और नैस्डैक 14.2 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 7,496.8 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में कमजोरी 
एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 166 अंक यानि 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 21,611 के स्तर पर, हैंग सेंग 230 अंक यानि 0.75 फीसदी गिरकर 31,205 के स्तर पर और एसजीएक्स निफ्टी 54 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,376 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.4 फीसदी गिरा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 17.3 अंक यानि 0.15 फीसदी लुढ़क कर 11,021.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News