कबाड़ की ई-नीलामी से रेलवे की आय में गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2017 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्लीः रेलवे के ई-प्लेटफार्म के जरिए कबाड़ की बिक्री से आय में पिछले 3 साल में लगातार कमी आई है। रेलवे ने 2016-17 में कबाड़ बेचकर 2,719 करोड़ रुपए की आय प्राप्त की जो 2015-16 में 2,801 करोड़ रुपए तथा 2014-15 में 3,247 करोड़ रुपए थी।  

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संपत्ति के बेहतर उपयोग तथा गेज परिवर्तन का काम पूरा होने से कबाड़ में कमी आई है और इससे आय का आंकड़ा घटा है। पारदर्शिता और कुशलता लाने के लिए रेलवे ने कबाड़ की बिक्री अब ई-नीलामी के जरिए अनिवार्य कर दी है। ई-नीलामी भारतीय रेलवे की ई-खरीदारी प्रणाली (आईआरईपीएस) का हिस्सा है। आईआरईपीएस भारतीय रेलवे की पोर्टल है जो सभी खरीद निविदा और ई-नीलामी का प्रबंधन करती है। सभी 17 क्षेत्रीय रेलवे के साथ सभी उत्पादन इकाईयां कतरन के निपटान के लिए एकल प्लेटफार्म का उपयोग कर रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News