आंधी तूफान से केरल में केला, मसाला और आम की फसल को नुकसान

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 09:37 AM (IST)

नई दिल्लीः कृषि सचिव एसके पटनायक ने कहा कि पिछले हफ्ते गरज के साथ बारिश एवं आंधी तूफान के कारण केरल में केला और मसाला फसलों को नुकसान पहुंचा है, जबकि इसकी वजह से उत्तर प्रदेश में 20 प्रतिशत के लगभग आम के फल पेड़ों से टूट गये हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्रालय इस पर करीबी नजर रख रहा है और राज्य सरकारों के संपर्क में है जो नुकसान की मात्रा का आकलन करने की प्रक्रिया में हैं। पटनायक ने बताया, हमें अभी तक राज्य सरकारों से पूरी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। हम दैनिक आधार पर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केरल को छोड़कर हमें अभी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों से फसल नकसान के बारे में कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिली है। उत्तर प्रदेश के बारे में सूचना है कि धूल भरी आंधी की वजह से 10 से 20 प्रतिशत आम पेड़ों से गिर गए हैं। जबकि केरल में इससे केले और मसालों की फसलों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News