देश का कच्चा इस्पात उत्पादन 0.4 प्रतिशत गिरकर 87.7 लाख टन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्लीः देश का कच्चा इस्पात उत्पादन जनवरी 2018 में 0.4 प्रतिशत गिरकर 87.7 लाख टन रहा। आधिकारिक आंकड़ों से इसकी जानकारी हुयी। जनवरी 2017 में कच्चे इस्पात का उत्पादन 88.1 लाख टन था। इस बार जनवरी में इसके एक मास पहले के उत्पादन से 0.2 प्रतिशत की कमी रही, हालांकि, वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जनवरी अवधि में कच्चे इस्पात का कुल उत्पादन 4.2 प्रतिशत बढ़कर 8.44 करोड़ टन रहा। 

पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उत्पादन 8.10 करोड़ टन था। इस्पात मंत्रालय के अधीन आने वाली संयुक्त संयंत्र समिति (जेपीसी) की ओर से जारी रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि तैयार इस्पात का समग्र उत्पादन जनवरी 2018 में 95.4 लाख टन रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुए उत्पादन से 5.7 प्रतिशत अधिक है। चीन और जापान के बाद भारत कच्चे इस्पात का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।  केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा, 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर के बीच भारत ने 10 करोड़ टन के स्तर पर पार करते हुये 10.1 करोड़ टन इस्पात का उत्पादन किया। भारत का जापान को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल करने का लक्ष्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News