देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन जुलाई में 24 प्रतिशत घटा, वैश्विक स्तर 2.5 प्रतिशत की कमी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 04:57 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में कच्चे इस्पात का उत्पादन जुलाई 2020 के दौरान 24.6 प्रतिशत घटकर 71.5 लाख टन रहा। वैश्विक संगठन वर्ल्ड स्टील एसोसएिशन ने यह जानकारी दी। एसोसिएशन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 के इसी महीने में कच्चे इस्पात का उत्पादन 94.85 लाख टन था।

आलोच्य माह में वैश्विक स्तर पर भी इस्पात उत्पादन में गिरावट दर्ज की गयी। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘वर्ल्ड स्टील को सूचना देने वाले 64 देशों में कच्चे इस्पात का उत्पादन जुलाई 2020 में 15.269 करोड़ टन रहा। यह इससे पूर्व वर्ष 2019 के इसी महीने में 15.668 करोड़ टन के मुकाबले 2.5 प्रतिशत कम है।

एसोसिएशन के अनुसार, ‘कोविड-19 से उत्पन्न कठिनाइयों के कारण ऐसा अनुमान है कि इस महीने के कई आंकड़ों को अगले महीने के उत्पादन आंकड़े के साथ अद्यतन करना पड़ सकता है।’ वर्ल्डस्टील आंकड़े के अनुसार चीन में जुलाई 2020 में इस्पात उत्पादन 9.1 प्रतिश्त बढ़कर 9.336 करोड़ टन रहा। अमेरिका में कच्चे इस्पात का उत्पादन आलोच्य महीने में 29.4 प्रतिशत घटकर 52.41 लाख टन रहा जो एक साल पहले जुलाई 2019 में 74.19 लाख टन था।

वहीं, जापान में जुलाई 2020 में कच्चे इस्पात का उत्पादन 60.49 लाख टन रहा जो इससे पूर्व वर्ष के इसी माह के 83.87 लाख टन के मुकाबले 27.9 प्रतिशत कम है। आंकड़े के अनुसार यूरोपीय संघ में आलोच्य महीने में उत्पादन 98.17 लाख टन रहने का अनुमान है जो जुलाई 2019 में 1.299 करोड़ टन के मुकाबले 24.4 प्रतिशत कम है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News