कच्चा पाम तेल वायदा कीमत में 0.38 प्रतिशत की तेजी

Tuesday, Feb 21, 2017 - 03:00 PM (IST)

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के कारण सटोरिए अपने सौदों के आकार को बढ़ाने में लग गए जिससे कच्चा पाम तेल की वायदा कीमत आज 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 547.50 रुपए प्रति 10 किग्रा हो गई। इसके अलावा विदेशी बाजारों में बेहतरी के रुख के कारण तेजी को और समर्थन प्राप्त हुआ।

एमसीएक्स में कच्चा पाम तेल के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.10 रुपए अथवा 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 547.50 रुपए प्रति 10 किग्रा हो गई जिसमें 241 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार कच्चा पाम तेल के फरवरी डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.60 रुपए अथवा 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 557.10 रुपए प्रति 10 किग्रा हो गई जिसमें 46 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण कम स्टॉक होने के मुकाबले हाजिर मांग बढ़ने के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: वायदा कारोबार में कच्चा पाम तेल कीमतों में तेजी आई। 

Advertising