मांग कमजोर पड़ने से कच्चा पाम तेल का वायदा भाव 0.31% घटा

Wednesday, Aug 02, 2017 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्लीः पर्याप्त स्टॉक के बीच हाजिर बाजार में मांग कमजोर पड़ने से कच्चे पाम तेल की वायदा कीमत आज 0.31 प्रतिशत गिरकर 488 रुपए प्रति दस किलोग्राम पर आ गई।

मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में कच्चा पाम तेल का सितंबर अनुबंध 1.50 रुपए यानी 0.31 फीसदी गिरकर 488 रुपए प्रति दस किलोग्राम पर आ गया। इसी तरह अगस्त माह का अनुबंध भी 1.40 रुपए यानी 0.29 फीसदी टूटकर 488.30 रुपए प्रति दस किलोग्राम पर आ गया। विश्लेषकों के अनुसार स्टॉक की अधिकता के कारण कारोबारियों द्वारा गतिविधियां कम करने से कच्चा पाम तेल वायदा में गिरावट आई।

Advertising