वायदा बाजार में कच्चा तेल 1.87 प्रतिशत चढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 02:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: कच्चे तेल की कीमतें मंगलवार को 1.87 प्रतिशत बढ़कर 3,495 रुपये प्रति बैरल हो गई। विदेशों में सकारात्मक रुख के चलते कारोबारियों ने बाजार में अपनी भागीदारी बढ़ाई। विश्लेषकों का कहना है कि कारोबारियों के नए सौदे से वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रही।

 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च में डिलीवरी वाले कच्चे तेल का भाव 64 रुपये या 1.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,495 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसमें 25,185 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 

 

इसी तरह अप्रैल में डिलीवरी वाले कच्चे तेल का भाव 66 रुपये या 1.91 प्रतिशत बढ़कर 3,523 रुपये प्रति बैरल हो गया। इसमें 987 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट में 2.33 प्रतिशत की तेजी के साथ और न्यूयार्क ब्रेंट क्रूड में 2.14 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News