कच्चे तेल में गिरावट, सोना 7 हफ्ते के निचले स्तर पर

Wednesday, Oct 04, 2017 - 08:39 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 7 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कच्चे तेल में भी गिरावट देखने को मिल रही है और इसका भाव 56 डॉलर प्रति बैरल के आसपास आ गया है। जानकारों का मानना है कि आज कच्चा तेल निचले स्तरों पर सपोर्ट लेता दिख सकता है और आज इसकी डिमांड देखने को मिल सकती है। जिसको देखते हुए आज कच्चे तेल में खरीदारी की सलाह होगी।

सोना एम.सी.एक्स.
बेचें- 29600 रुपए
स्टॉपलॉस- 29750 रुपए
लक्ष्य- 29400 रुपए

कच्चा तेल एम.सी.एक्स. 
खरीदें- 3300 रुपए
स्टॉपलॉस- 3260  रुपए
लक्ष्य- 3360 रुपए

Advertising