कॉरपोरेशन बैंक ने MCLR में 0.05% की कटौती की

Friday, Jun 14, 2019 - 06:34 PM (IST)

नई दिल्लीः कॉरपोरेशन बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने एक साल की अवधि के लिए कोष की सीमांत लागत पर आधारित ऋण पर ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है। अब यह दर 8.85 प्रतिशत पर आ गई है। बैंक ने बीएसई को इसकी जानकारी दी है।

इसी तरह बैंक ने छह महीने के लिए एमसीएलआर को 8.85 प्रतिशत से घटाकर 8.80 प्रतिशत कर दिया है। अन्य अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और आईडीबीआई ने रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर घटाने के तुरंत बाद एमसीएलआर में कटौती की घोषणा की थी।
 

jyoti choudhary

Advertising