Flipkart ने दिखाई दरियादिली: कहा- ना वेतन घटाएंगे, ना नौकरी की पेशकश वापस लेंगे

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 12:40 PM (IST)

नयी दिल्ली: वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद वह उनके वेतन में कटौती नहीं करेगी। कंपनी ने कहा कि इस महामारी से उसका कारोबार प्रभावित हुआ है लेकिन उसने जिन भी लोगों को नौकरी की पेशकश की है, उन्हें पूरा करेगी।

कंपनी के बृहस्पतिवार को हुए आनलाइन टाउनहॉल में 8,000 से अधिक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। टाउनहॉल के दौरान फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कल्याण कृष्णमूर्ति ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि कंपनी कर्मचारियों, वेंडरों तथा विक्रेता भागीदारों के प्रति प्रतिबद्ध है।

सूत्रों ने कहा, कृष्णमूर्ति ने यह भी आश्वासन दिया है कि कंपनी के कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी। इसके अलावा जिनको भी नौकरी की पेशकश की गई है, उसे वापस नहीं लिया जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News