कोरोना के कारण भारत में 70% सस्ता हुआ चिकन, बिक्री आधी हुई

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच देश में चिकन की बिक्री में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है, जिसके कारण इसके दाम एक महीने में 70 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं। गोदरेज एग्रोवेट के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि चिकन से कोरोना वायरस फैल सकता है। इससे बाजार में मुर्गी मांस के दाम और बिक्री दोनों में गिरावट आई है। 

PunjabKesari

40% तक बिक्री घटी
गोदरेज एग्रोवेट के प्रबंध निदेशक बी एस यादव ने कहा कि उसकी पॉल्ट्री शाखा- गोदरेज टायसन फूड्स को भी कठिनाई आई है। एक महीने पहले गोदरेज टायसन फूड्स एक सप्ताह में 6 लाख चिकन बेच दिया करती थी, जो अब 40 फीसदी घट गई है। उन्होंने कहा कि हालांकि, अगले 2-3 महीनों में यदि अफवाहों पर विराम लगता है तो इसके बाद चिकन की खपत बढ़ जाएगी और फिर देश में चिकन की कमी की स्थिति उत्पन्न होगी।

PunjabKesari

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इसकी वजह से कीमतों में भारी वृद्धि हो सकती है। यादव ने कहा कि सरकार ने परामर्श जारी किया है कि कोरोना वायरस चिकन से नहीं फैलता है। राज्य सरकारों से भी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। यादव ने कहा, 'भारत में चिकन खाना सुरक्षित है लेकिन चिकन से कोरोनोवायरस फैलने की अफवाहों ने हमारे देश में केवल एक महीने में 50 प्रतिशत से अधिक की मांग को प्रभावित किया है और बाजार की कीमतों में भी 70 प्रतिशत तक की गिरावट आई हैं।'

PunjabKesari

पहले 7.5 करोड़ चिकन की सप्ताह में होती थी बिक्री
उन्होंने कहा कि देश में एक सप्ताह में होने वाली चिकन की बिक्री 7.5 करोड़ के मुकाबले घटकर 3.5 करोड़ चिकन की रह गई है, जबकि पिछले एक महीने में जो कीमत 100 रुपए किलो थी वह बाजार में अब घटकर 35 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई हैं। जबकि इसकी लागत लगभग 75 रुपए प्रति किलोग्राम बैठती है। यादव ने कहा, 'मुर्गी से कोरोनोवायरस फैलने की व्हॉट्सएप पर फैली अफवाह के कारण पूरा पॉल्ट्री उद्योग और किसान प्रभावित हुए हैं। चिकन का उत्पादन बढ़ गया है, जिसे कम कीमत पर बाजार में खपाया जा रहा है।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News