उपभोक्ता आयोग का आदेश, घर खरीदार को 64.5 लाख रुपए लौटाए यूनिटेक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 10:01 AM (IST)

नई दिल्लीः शीर्ष उपभोक्ता मंच ने ग्राहक को फ्लैट का कब्जा देने में विफलता के मामले में रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक को उसको 64.5 लाख रुपए देने का आदेश दिया है। इसके लिए उसे तीन महीने का समय दिया गया है। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग (एनसीडीआरसी) ने यूनिटेक को घर खरीदार प्रदीप कुमार को मूल राशि पर उसके भुगतान की तिथियों से 10 प्रतिशत की दर से क्षतिपूर्ति देने का निर्देश दिया है।
PunjabKesari
आयोग के सदस्य वी.के. जैन ने कहा, "यूनिटेक शिकायतकर्ता को पूरी मूल राशि 10 प्रतिशत के सालाना ब्याज के साथ लौटाए। यह ब्याज हर भुगतान की तारीख से लौटाए जाने की तारीख तक देना है।" आयोग ने यूनिटेक को कानूनी खर्च के रूप में कुमार को 25,000 रुपए देने का भी कहा है। कुमार ने गुड़गांव में यूनिटेक की परियोजना 'इवेय टैरेसेस' में फ्लैट बुक किया था। कंपनी ने 42 महीने में फ्लैट का कब्जा देने का वादा किया था। कुमार का आरोप है कि कंपनी को राशि का भुगतान करने के बावजूद भी उसने कब्जा नहीं दिया। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News