आज ही निपटा लें जरूरी काम, तीन दिन बंद रहेंगे बैंक और शेयर बाजार

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 11:32 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बैंक और शेयर बाजार में इस हफ्ते लॉन्ग वीकेंड की छुट्टी रहने वाली है। आज के बाद 3 दिन बैंक और शेयर बाजार बंद रहने वाले हैं। गुरुवार के कामकाज के बाद बैंक और शेयर बाजार सीधे सोमवार को खुलने वाले हैं। ऐसे में अगर आपको भी बैंक या शेयर बाजार से पैसे निकालने हैं तो इस काम को आज ही निपटा लेना जरूरी है। बैंक और शेयर बाजार 8 मार्च को शिवरात्रि के मौके पर बंद रहने वाले हैं जबकि 9 मार्च को दूसरा शनिवार और 10 मार्च को रविवार है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट के हिसाब से इस दिन देश के कई इलाके में बैंक की छुट्टी रहने वाली है।

इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक के होलीडे लिस्ट के मुताबिक देश के गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है और यहां बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। महाशिवरात्रि का त्योहार भगवान शिव की पार्वती से शादी के दिन को सेलिब्रेट करने के हिसाब से मनाया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News