अडानी के इस शेयर को खरीदने की मची होड़, लगातार लग रहा अपर सर्किट

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 10:52 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अडानी ग्रुप की पावर कंपनी अडानी पावर के शेयरों में आज शुक्रवार को भी जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर लगातार दो कारोबारी दिन से अपर सर्किट को हिट कर रहा है। आज 17 फरवरी को कंपनी के शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ 155.15 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। बता दें कि अडानी पावर के शेयरों में यह तेजी डीबी पावर के साथ डील कैंसिल करने की घोषणा के बाद देखी जा रही है।

45% तक गिर चुका है शेयर

आपको बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी पावर के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही थी। इस दौरान यह शेयर करीबन 45% तक टूट गया है। हालांकि, पिछले दो कारोबारी दिन से इसमें अच्छी खरीदारी हो रही है। अडानी पावर के शेयरों का All time high 432.80 रुपए है। वहीं, इसका All time low भाव 108.75 रुपए है। 

डीबी पावर के साथ 7,017 करोड़ की थी डील

अडानी पावर लिमिटेड 7,017 करोड़ रुपए में डीबी पावर की थर्मल इलेक्ट्रिसिटी एसेट्स को खरीदने का सौदा पूरा करने में विफल रही है। अडानी पावर ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया, ”हम सूचित करना चाहते हैं कि 18 अगस्त 2022 को हुए सहमति पत्र के तहत अंतिम तारीख बीत गई है।” अडानी पावर ने इससे पहले अगस्त 2022 में बताया था कि उसने डीबी पावर लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है। कंपनी के पास छत्तीसगढ़ में 1200 मेगावाट क्षमता का एक थर्मल पावर प्लांट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News