Company Results: अडानी पावर का नेट प्रॉफिट घटा, जानें Maruti, महिंद्रा और अंबुजा सीमेंट का हाल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 06:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अडानी पावर (Adani Power) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 55 प्रतिशत से अधिक घटकर 3,913 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 8,759 करोड़ रुपए रहा था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 15,474 करोड़ रुपए रह गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18,109 करोड़ रुपए थी। कुल खर्च बढ़कर 10,568.44 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 9,309.39 करोड़ रुपए था। 

Maruti Suzuki का पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट बढ़ा

देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 47 प्रतिशत बढ़कर 3,650 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि लागत में कटौती के प्रयासों, अनुकूल जिंस कीमतों तथा विदेशी मुद्रा विनिमय लाभ की वजह से उसके मुनाफे में बढ़ोतरी हुई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,485 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

PunjabKesari

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री बढ़कर 33,875 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 30,845 करोड़ रुपए थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी ने 5,21,868 वाहन बेचे, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है। पहली तिमाही में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 4,51,308 इकाई रही। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का निर्यात 12 प्रतिशत बढ़कर 70,560 इकाई रहा। BSE पर कंपनी का शेयर 2.28 प्रतिशत बढ़कर 13,167.95 रुपए पर बंद हुआ। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा का नेट प्रॉफिट 20% बढ़ा

महिंद्रा एंड महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 3,283 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। मुंबई स्थित कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में मुनाफा 2,745 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में बताया कि उसका राजस्व सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 37,218 करोड़ रुपए हो गया। यह पिछले साल समान अवधि में 33,892 करोड़ रुपए था।  

PunjabKesari

अंबुजा सीमेंट्स का मुनाफा 

अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 789.63 करोड़ रुपए रहा। अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (एसीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसका मुनाफा 1,135.46 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन अवधि में परिचालन आय 8,311.48 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,712.90 करोड़ रुपए थी। 

PunjabKesari

एसीएल के अनुसार, तिमाही, पिछली तिमाही और वित्त वर्ष 2023-24 के वित्तीय परिणामों में सांघी के परिणाम शामिल हैं, जिसे उसने पिछले साल अगस्त में अधिग्रहित किया था। इसमें एसीसीपीएल (एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड) के परिणाम भी शामिल हैं, जिसे इसकी अनुषंगी कंपनी एसीसी ने अधिग्रहित किया था। उसने कहा, ‘‘चालू तिमाही, पिछली तिमाही और 31 मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के परिणाम की 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही के साथ तुलना नहीं की जा सकती।'' एसीएल का अप्रैल-जून तिमाही में कुल व्यय 7,566.91 करोड़ रुपए रहा। कुल आय जिसमें अन्य आय भी शामिल है..वह 8,666.20 करोड़ रुपए रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News