Company Result: प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का आया रिजल्ट, हुई छप्परफाड़ कमाई

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 04:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक ने जुलाई-सितम्बर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में उसका मुनाफा 14.5 प्रतिशत बढ़कर 11,746 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 10,261 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

आईसीआईसीआई बैंक ने रेगुलेटरी फाईलिंग में बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 47,714 करोड़ रुपए हो गई। यह पिछले साल की समान तिमाही में 40,697 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा बैंक की ब्याज से कमाई जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उछलकर 40,537 करोड़ रुपए हो गई जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 34,920 करोड़ रुपए थी। साथ ही नेट ब्याज आय (NII) पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही में 18,308 करोड़ रुपए की तुलना में 9.5 प्रतिशत बढ़कर 20,048 करोड़ रुपए हो गई।

एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर बैंक के ग्रॉस नॉन-परफार्मिंग एसेट (NPAs) में सुधार हुआ है। यह जो सितंबर 2024 के अंत तक घटकर ग्रॉस लोन का 1.97 प्रतिशत हो गया। एक साल पहले यह 2.48 प्रतिशत पर था। इसी तरह, नेट एनपीए या फंसा हुआ कर्ज पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 0.43 प्रतिशत से घटकर 0.42 प्रतिशत हो गया। कंसोलिडेट आधार पर बैंक ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 10,896 करोड़ रुपए के मुकाबले शुद्ध लाभ में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और 12,948 करोड़ रुपए हो गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News