कंपनियों के परिणाम देंगे बाजार को दिशा

Sunday, Oct 15, 2017 - 12:08 PM (IST)

मुंबईः औद्योगिक उत्पादन के मजबूत आँकड़ों तथा बेहतर तिमाही परिणाम की उमीद में घरेलू शेयर बाजार बीते सप्ताह लगभग दो प्रतिशत की तेजी में रहे।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.88 प्रतिशत यानी 187.75 अंक उछलकर सप्ताहांत पर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 10,167.45 अंक पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी 1.94 प्रतिशत यानी 618.47 अंक की छलाँग लगाकर ढाई महीने के उच्चतम स्तर 32,432.69 अंक पर बंद हुआ।  

आने वाले सप्ताह में बाजार में तीन दिन ही पूर्ण कारोबार होगा। दिवाली के दिन गुरुवार को सिर्फ शाम के समय मुहूर्त कारोबार के लिए बाजार खुलेगा जबकि शुक्रवार को बलिप्रतिपदा के अवसर पर बाजार बंद रहेगा। 

Advertising