Co-operative बैंकों में बढे़गा डिजिटल कारोबार!

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 10:53 AM (IST)

नई दिल्लीः मुंबई में बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक के इवेंट दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि अगले 2 साल में डिजिटल ट्रांजैक्शन तेजी से बढ़ेगा और टैक्स दायरा बढ़ने से डिजिटल की जरूरत बढ़ेगी। सरकार की कर्ज नहीं लेने वाले किसानों को भी बीमा का फायदा देने की योजना है। उनहोंने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंकों में डिजिटल कारोबार को बढ़ावा देने की कोशिश की जाएगी।

अर्जुन राम मेघवाल ने भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल इंडिया का फायदा पहुंचेगा, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बैंक अपनी सेहत के मुताबिक दरों में कटौती कर रहे हैं। वहीं एन.पी.ए. की दिक्कत दूर करने के लिए सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक की डिजिटल इंडिया समिट में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लोगों को आधार से जुड़ी निजी जानकारी की गोपनीयता बरकरार रखने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आधार को डेटा की सुरक्षा के लिए कई सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े गुए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News