बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 9952 पर क्लोज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2017 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज हल्की बढ़त के साथ हुई थी। सैंसेक्स 95 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 31800 के स्तर के आसपास और निफ्टी 30 अंक की बढ़त के साथ 9945 के स्तर के करीब खुला था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 107.30 अंक यानि 0.34 फीसदी बढ़कर 31,809.55 पर और निफ्टी 39.35 अंक यानि 0.40फीसदी बढ़कर 9,952.20  के स्तर पर बंद हुआ है।

आज बाजार में जिन शेयरों का दम दिखा उनमें कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और रिलायंस शामिल थे। सीमेंट शेयरों में भी आज जोरदार मजबूती देखने को मिली। रैमको, इंडिया सीमेंट, अल्ट्राटेक, एसीसी 4 फीसदी तक मजबूत हुए। जबकि मिडकैप में हिंद रैक्टीफायर, बॉम्बे डाइंग, जीएसएफसी में जोरदार तेजी दिखी। 

आज के टॉप गेनर
-RELCAPITAL    
-GNFC    
-OBEROIRLTY    
-JISLJALEQS    
-GSFC

आज के टॉर लुसर
-IDEA    
-RELIGARE    
-BHARTIARTL    
-AEGISLOG    
-JMFINANCIL


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News