गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सैंसेक्स निफ्टी सपाट

Thursday, Sep 21, 2017 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ौतरी का अनुमान जताने और अक्टूबर से बैलेंस शीट में कटौती की घोषणा किए जाने की खबर से आज भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई थी। सैंसेक्स 6 अंक बढ़कर 32406 अंक पर खुला, वहीं निफ्टी 2 अंक गिरकर 10140  अंक पर खुला था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 30.47 अंक यानि 0.09   फीसदी घटकर 32,370.04  पर और निफ्टी 19.25 अंक यानि 0.19  फीसदी घटकर  10,121.90   के स्तर पर बंद हुआ है।

बाजार में आज निचले स्तरों से शानदार रिकवरी का दिन था। बैंक निफ्टी एक्सपायरी के दिन बैंक शेयरों में दबाव दिखा। खासकर सरकारी बैंक में बिकवाली दिखी। इसके अलावा मेटल, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस में शेयर भी पिटते नजर आए। बाजार में दम दिखाने वाला सिर्फ एक सेक्टर था वो फार्मा। फार्मा शेयरों में तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निफ्टी के टॉप 5 गेनर में चार फार्मा शेयर थे। डा रेड्डीज. सिप्ला, ल्यूपिन 3 फीसदी उछले। हालांकि बाजार में दबाव बनाने का काम किया जी एंटरटेनमेंट, आईसीआईसी बैंक, गेल और टाटा मोटर्स डीवीआर ने।
 

आज के टॉप गेनर 
-IPCALAB
-DRREDDY    
-TORNTPHARM    
-RCOM    
-BOMDYEING

आज के टॉप लुसर
-IBREALEST    
-RELIGARE    
-RTNPOWER    
-ADANITRANS    
-BANKINDIA

Advertising