वित्त वर्ष के पहले दिन बाजार बढ़त के साथ बंद, सैंसेक्स 287 अंक बढ़ा

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018-2019 का पहला दिन शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से सोमवार को सैंसेक्स और निफ्टी में क्रमश: 0.87 फीसदी और 0.97 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। फार्मा, आईटी, ऑटो. रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में बढ़त से दिनभर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिला। वहीं हैवीवेट एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, मारुति, एचयूएल, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी औऱ इंफोसिस में खरीददारी से सेंसेक्स 287 अंक की बढ़त के साथ 33,255 पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी 98 अंक चढ़कर 10,212 के स्तर पर बंद हुआ।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में रही तेजी
आज के कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.40 फीसदी बढ़कर 16,186 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.35 फीसदी की तेजी आई।

मिडकैप शेयरों में टीवीएस मोटर्स, टाटा ग्लोबल, इंडियन होटल, एलटीआई, ओएफएसएस, गृह फाइनेंस, रिलायंस कैपिटल, ग्लेनमार्क, एनबीसीसी, सेल, हैवेल्स, रिलायंस इंफ्रा, श्रीराम सिटी यूनिटन, आरकॉम, एयूबैंक, बायरकॉर्प, आरपावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, अपोलो हॉस्पिटल और एक्साइड 3.22-7.35 फीसदी तक बढ़े। हालांकि वक्रांगी, जीएसके कंज्यूमर, सेंट्रल बैंक, पीएनबी हाउसिंग, अल्केम, डालमिया भारत, क्रॉम्पटन, पेज इंडस्ट्रीज, 5-2.12 फीसदी तक गिरकर बंद हुए।

FY18 में निवेशकों ने कमाए 21 लाख करोड़
वित्त वर्ष 2017-18 में स्टॉक मार्केट 10 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान सैंसेक्स 3,348.18 अंक या 11.30 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी 939.95 अंक या 10.25 फीसदी बढ़ा। बाजार में तेजी से इस वित्त वर्ष में निवेशकों ने 20.70 लाख करोड़ रुपए की कमाई की। इस दौरान 10 स्टॉक में 400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News