हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Friday, Aug 04, 2017 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई थी। सैंसेक्स आज 32200 के स्तर से नीचे खुला था वहीं निफ्टी10 हजार के करीब था।कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 87.53 अंक यानि  0.27  फीसदी बढ़कर  32,325.41     पर और निफ्टी 52.75 अक यानि 0.53   फीसदी बढ़कर10,066.40पर बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती छाई रही। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में जबर्दस्त खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी, आई.टी. इंडेक्स में 0.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 2.5 फीसदी की मजबूती आई है। बी.एस.ई. के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 4.2 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.6 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। फार्मा शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली है।

आज के टॉप 5 गेनर
HINDPETRO    
UNITECH    
TITAN    
IOC
M&MFIN

आज के टॉप 5 लुसर
HDIL    
CEATLTD    
BIOCON    
HCC    
DRREDDY

Advertising