PNB घोटालाः चोकसी ने लिखा स्टाफ को पत्र, कहा- मैंने कुछ गलत नहीं किया

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 10:15 AM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नैशनल बैंक में 11400 करोड़ रुपए के महाघोटाले में आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने अपने कर्मचारियों को पत्र लिखा है। चोकसी ने पत्र में कहा कि मुझ पर झूठे आरोप लगाकर भय और अन्याय का माहौल बनाया गया। साथ ही उसने अपने कर्मचारियों के बकाया राशि को चुकाने में असमर्थता जताई है।

बेगुनाही साबित करने में लगेगा समय
चोकसी ने कहा जांच और सरकारी एजेंसियों ने काम को रोकने के लिए नरक जैसा माहौल पैदा किया। ऐसे में मुझे अपनी बेगुनाही साबित करने में समय लगेगा। भारत में मेरे सभी काम ठप पड़ गए हैं। आपके पास सुनहरा भविष्य है. ऐसे में अनिश्चित भविष्य के लिए मेरी तरफ से आपको प्रतीक्षा की कतार में रखना गलत होगा। मैं भाग्य का सामना करूंगा, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, सच्चाई सामने आएगी। मेरे अंदर डर पैदा करने की कोशिश हो रही।'

कर्मचारियों को सैलरी देना मुश्किल
सरकार और जांच एजेंसियों द्वारा बैंक खाते और संपत्तियों को सील करने के बाद मेरे लिए भविष्य में आपको (कर्मचारियों को) सैलरी देना और आपका बकाया राशि चुकाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में वेतन का भुगतान, बिजली बिल का भुगतान और कार्यालयों के रखरखाव के भुगतान करूंगा, इसकी कोई निश्चितता नहीं है। हालांकि, उसने आगे लिखा है कि बकाया राशि मिलने तक कर्मचारी कंपनी द्वारा दिए गए लैपटॉप और मोबाइल फोन अपने पास रख सकते हैं। चोकसी के पत्र के मुताबिक एचआर (ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट) को अनुभव और रीलिविंग लेटर जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News