China exports-Imports: चीन का जुलाई में निर्यात 7% बढ़ा, आयात में भी तेजी आई

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 02:04 PM (IST)

बैंकॉकः चीन का निर्यात जुलाई माह में सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, यह अर्थशास्त्रियों के करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि के पूर्वानुमान से कम है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आयात 7.2 प्रतिशत बढ़कर 215.9 अरब डॉलर हो गया, जो अन्य एशियाई देशों के साथ मजबूत व्यापार के दम पर गति पकड़ रहा है। अब चीन को कई औद्योगिक घटक, सामग्री और उपभोक्ता उत्पाद आपूर्ति करते हैं। अमेरिका को निर्यात में सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 

दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों को निर्यात में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो अब चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। निर्यात जुलाई में कुल 300.6 अरब डॉलर रहा, जो पिछले तीन महीनों में सबसे कम गति से बढ़ा। जुलाई में व्यापार अधिशेष 84.7 अरब डॉलर रहा, यह पिछले महीने के रिकॉर्ड 99.1 अरब डॉलर से कम रहा। हालांकि, जनवरी-जुलाई में अधिशेष सालाना आधार पर करीब आठ प्रतिशत बढ़ा है। 

चीन का निर्यात वर्ष के पहले सात महीनों में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़ा, जबकि उपभोक्ता मांग में वृद्धि धीमी रहने के कारण आयात में 2.8 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई। कैपिटल इकोनॉमिक्स में चीन के अर्थशास्त्री जिचुन हुआंग ने एक रिपोर्ट में कहा कि जुलाई में आयात में तेजी आने की संभावना है, क्योंकि सरकार उपभोक्ता मांग को समर्थन देने तथा चीन के बीमारू संपत्ति क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए कदम उठा रही है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News