Inflation in China: नए साल के जश्न के बाद चीन में महंगाई का झटका, हवाई सफर से लेकर बाल कटवाने तक सब हुआ महंगा

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 01:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः चीन में महंगाई एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। हवाई सफर से लेकर फिल्मों की टिकट और यहां तक कि बाल कटवाने तक के दाम बढ़ गए हैं। खाने-पीने की चीजों पर भी महंगाई का असर दिख रहा है। इसका कारण चीन में छुट्टियों को बताया जा रहा है। 

पिछले अगस्त के बाद चीन में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है, जब महंगाई बढ़ी है। दरअसल लोगों ने नए साल की छुट्टियों में जमकर खरीदारी की जिससे कीमतें बढ़ीं लेकिन देश में अभी भी महंगाई कम रहने का दबाव बना हुआ है। चीन में नए साल का फेस्टिवल 28 जनवरी से 4 फरवरी तक चला था। चीन में इसे लूनर न्यू ईयर के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: ट्रंप की चेतावनी से सहमा बाजार, निवेशकों की बढ़ी चिंता, हो गया भारी नुकसान

कितनी बढ़ी महंगाई?

रविवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (National Bureau of Statistics - NBS) ने बताया कि जनवरी में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पिछले साल के मुकाबले 0.5% बढ़ा। दिसंबर में यह बढ़ोतरी सिर्फ 0.1% थी।

नए साल की आठ दिन की छुट्टियों में लोगों ने जमकर खर्च किया। इससे थोड़े समय के लिए ऐसा लगा कि महंगाई बढ़ रही है लेकिन असल में चीन की अर्थव्यवस्था में अभी भी महंगाई कम रहने की समस्या है। सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, सेवाओं की कीमतों में 0.9% की बढ़ोतरी हुई, जो CPI में कुल वृद्धि का 50% से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: 11 फरवरी को बंद रहेंगे बैंक, जानें मंगलवार को RBI ने क्यों किया छुट्टी का ऐलान

कारखानों पर भी दिखा असर

चीन के कारखानों में लगातार 28वें महीने भी दाम कम रहे। जनवरी में भी दाम 2.3% गिरे, जो दिसंबर की गिरावट के बराबर ही है। नोमुरा होल्डिंग्स (Nomura Holdings) के विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले महीने CPI के आंकड़े थोड़े भ्रामक हो सकते हैं।

28 जनवरी से 4 फरवरी तक चले त्योहार से पहले लोगों ने जमकर खरीदारी की, जिससे कुछ चीजों के दाम बढ़ गए। उनका अनुमान है कि इस वजह से CPI लगभग 0.4% ज्यादा दिखा होगा। यानी असल में महंगाई इतनी नहीं बढ़ी होगी, जितनी दिख रही है। इसका मतलब है कि चीन के सामने महंगाई की चुनौती अभी भी बरकरार है। सरकार को इस पर ध्यान देना होगा।

किन-किन चीजों के बढ़ गए दाम?

चीन में कई चीजों के दाम बढ़ गए हैं। हवाई टिकट की कीमत में 8.9 फीसदी की तेजी आई है। वहीं फिल्मों की टिकट 11 फीसदी, घरेलू सेवाओं की कीमतों में 6.9 फीसदी और हेयरड्रेसिंग की कीमतों में 5.8 फीसदी की तेजी आई है। वहीं जनवरी में खाद्य पदार्थों की कीमतें पिछले वर्ष जनवरी के मुकाबले 0.4 फीसदी बढ़ी हैं। ताजी सब्जियों की कीमतों में 2.4 फीसदी की वृद्धि हुई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News