''चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2017 की पहली तिमाही में 6.9% रही''

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 11:13 AM (IST)

बीजिंगः चीन की आर्थिक वृद्धि 2017 की पहली तिमाही में 6.9 प्रतिशत रही। यह पूर्व के विभिन्न अनुमानों की तुलना में बेहतर है और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में स्थिरता आने का संकेत देता है। ए.ए.एफ.पी. के एक सर्वेक्षण में विश्लेषकों ने भी आर्थिक वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। नैशनल ब्यूरो आफ स्टैटिक्स ने एक बयान में कहा, ‘‘देश की अर्थव्यवस्था पहली तिमाही में मजबूत विकास की गति को बनाए रखी।।’’  

बयान में कहा गया है कि सकारात्मक बदलाव जारी रहने से जो बड़े संकेत आ रहे हैं, वे उम्मीद से बेहतर है। सरकार ने 2017 में जी.डी.पी. (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर करीब 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। इसका कारण दुनिया की दूसरी अर्थव्यवस्था के समक्ष कई चुनौतियों का होना है। वर्ष 2016 में आर्थिक वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रही जो 1990 के बाद सबसे धीमी दर थी। आंकड़ों के अनुसार चीन का औद्योगिक उत्पादन में मार्च में सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत की वद्धि हुई जो ब्लूमबर्ग न्यूज के 6.3 प्रतिशत अनुमान से अधिक है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News