सस्ते में करें देश-विदेश का सफर, यह तीन एयरलाइन कंपनियां दे रही दमदार ऑफर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 05:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप सर्दियों में कहीं घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो देश की नामचीन तीन एयरलाइन कंपनियां आपके लिए दमदार ऑफर ले कर आई हैं। इन ऑफर के तहत यात्री काफी सस्ते किराए में देश-विदेश की यात्रा कर सकते हैं। जिन तीन कंपनियों ने ऑफर निकाला है उनमें एयर एशिया, इंडिगो और एयर इंडिया प्रमुख हैं। 

एयर इंडिया का ऑफर
एयर इंडिया यात्रियों को अपनी सभी उड़ानों पर सस्ते में बिजनेस क्लास में सफर करने का मौका दे रहा है। अगर यात्री अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप की नॉन स्टॉप और देश में घरेलू उड़ान पर इकोनॉमी क्लास में टिकट को बुक करते हैं तो फिर उनको नीलामी के जरिए बिजनेस क्लास में सीट मिल सकती है। बिजनेस क्लास का ऐसे टिकट 75 फीसदी कम दाम में मिलेगा। एयर इंडिया के चेयरमैन प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि प्रत्येक उड़ान पर इकोनॉमी क्लास में 80 फीसदी सीट भरी रहती हैं। हालांकि बिजनेस क्लास में केवल आधी सींटे भर पाती हैं। इस वजह से कंपनी ने यह ऑफर निकाला है। 

PunjabKesariएयर एशिया का यह है ऑफर
लो कॉस्ट एयरलाइन एयर एशिया फिलहाल एक फेस्टिवल सेल ऑफर लेकर के आई है। इसके तहत कंपनी मात्र 999 रुपए में घरेलू उड़ान और 2999 रुपए में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर टिकट बुक करने का मौका दे रही है। 

19 शहरों में कर सकेंगे यात्रा
घरेलू यात्री देश के 19 शहरों में इस ऑफर के तहत यात्रा कर सकेंगे। जिन शहरों के लिए टिकट को बुक किया जा सकता है उनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरू, कोलकाता, हैदराबाद, श्रीनगर, कोच्चि, गोवा, जयपुर, गुवाहाटी, इंफाल, चंडीगढ़, पुणे, विशाखापत्तनम, बागडोगड़ा, रांची, भुवनेश्वर, इंदौर और चेन्नई शामिल हैं।

PunjabKesariविदेश के 130 शहरों में यात्रा
यात्री विदेश के 130 शहरों में भी यात्रा कर सकेंगे। हालांकि यात्रियों को एयर एशिया के मोबाइल ऐप या फिर वेबसाइट से बुकिंग करनी होगी। बुक किए गए टिकट पर यात्री 21 जनवरी से जुलाई 2020 तक यात्रा कर सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय सेक्टर पर क्वालालंपुर, बैंकॉक, सिडनी, ऑस्ट्रेलिया, ऑकलैंड, मेलबर्न, सिंगापुर, बाली जैसे जगह शामिल हैं। 

इंडिगो की उड़ान सबसे सस्ती
बाकी दो हवाई कंपनियों के मुकाबले इंडिगो सबसे सस्ते में हवाई टिकट दे रहा है। इसके साथ ही कंपनी 15 फीसदी का कैशबैक भी दे रही है। इंडिगो न्यू इयर सेल के अंतर्गत घरेलू उड़ान मात्र 899 रुपए और विदेशी उड़ान मात्र 3,399 (शुरुआती किराया) रुपए में कर सकते हैं।

PunjabKesariवहीं अगर आप मोबीक्विक से टिकट बुक करा रहे हैं तो आपको 15 फीसदी तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। यह कैशबैक 500 रुपए तक होगा। बुकिंग 9 जनवरी से शुरु हो गई है और यह ऑफर 13 जनवरी 2019 तक मिलता रहेगा। वहीं इस अवधि के दौरान बुक कराई जाने वाली टिकिटों पर आप 24 जनवरी से 15 अप्रैल 2019 तक यात्रा कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News