निवेशकों की बिकवाली से औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, FMCG-बैंकिंग स्टॉक्स धड़ाम

Monday, Jan 08, 2024 - 04:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद निराशाजनक रहा। मुनाफावसूली के चलते बाजार में भारी बिकवाली देखी गई। बैंकिंग, एफएमसीजी और मिडकैप स्टॉक्स इस गिरावट की सबसे ज्यादा मार पड़ी है। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 670 अंकों की गिरावट के साथ 71,355 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 198 अंकों की गिरावट के साथ 21,513 अंकों पर क्लोज हुआ है। 

आज के ट्रेड में रियल एस्टेट और मीडिया सेक्टर को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट रही। एनएसई का एफएमसीजी इंडेक्स 1000 अंक नीचे फिसलकर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक में 700 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही। इसके अलावा आईटी, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स जिसमें लगातार तेजी देखी जा रही है उसमें आज के सत्र में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 7 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए जबकि में 23 गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में 12 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 38 गिरावट के साथ क्लोज हुए।

निवेशकों को नुकसान 

आज के ट्रेड में बाजार में बिकवाली के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपए के करीब गिरावट के साथ 366.51 लाख करोड़ रुपए पर क्लोज हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 369.23 लाख करोड़ रुपए पर रहा था। आज के ट्रेड में मार्केट कैपिटलाइजेशन में 2.72 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है।

आज के ट्रेड में पावर ग्रिड 1.53 फीसदी, एनटीपीसी 0.71 फीसदी बजाज फाइनेंस 0.38 फीसदी, भारती एयरटेल 0.30 फीसदी, एचसीएल टेक 0.22 फीसदी, लार्सन 0.22 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.19 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए है। जबकि एसबीआई 2.31 फीसदी, एचयूएल 1092 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.72 फीसदी, नेस्ले 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

 

jyoti choudhary

Advertising