शेयर बाजारों में कारोबार के समय में हो सकता है बदलाव

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के प्रमुख शेयर बाजारों का प्रस्ताव है कि शेयरों में कारोबार करने का समय शाम साढ़े सात बजे तक बढ़ा दिया जाए। इससे भारतीय बाजारों का वैश्विक रूझानों के साथ समन्वय बेहतर होगा और इससे कारोबार बढ़ेगा। बाजार सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार कर्मचारियों के मुद्दे और लॉजिस्टिक समस्याओं के चलते कई ब्रोकर इस प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। मौजूदा वक्त में शेयर बाजारों में कारोबार सुबह नौ बजे शुरु होता है और दोपहर में साढ़े तीन बजे बंद हो जाता है। इसके अलावा खुलने से पहले और बंद होने के बाद 15-15 मिनट का सत्र कारोबार भी होता है।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News