केंद्र सरकार की खुले बाजार बिक्री योजना के तहत 200 मीट्रिक टन गेहूं बेचने की योजना

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2023 - 06:25 PM (IST)

जैतोः खुले बाजार में गेहूं की उपलब्धता बढ़ाने और गेहूं की कीमतों को और अधिक स्थिर करने के लिए 1 नवम्बर से ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत बोली लगाने वाले की अधिकतम मात्रा 100 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 200 मीट्रिक टन कर दी गई है और पूरे भारत में प्रति ई-नीलामी की पेशकश की गई कुल मात्रा को 3 तक बढ़ा दिया गया है। 

चावल, गेहूं और आटे की खुदरा कीमत को नियंत्रित करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप के लिए भारत सरकार की पहल के एक हिस्से के रूप में, गेहूं और चावल दोनों की साप्ताहिक ई-नीलामी आयोजित की जाती है। 2023-24 की 18वीं ई-नीलामी 26.10.2023 को आयोजित की गई थी। देश भर में 444 डिपो से 2.01 एलएमटी गेहूं की मात्रा की पेशकश की गई। ई-नीलामी में, 2763 सूचीबद्ध खरीदारों ने गेहूं के लिए भाग लिया और 2318 सफल बोलीदाताओं को 1.92 एलएमटी गेहूं बेचा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News