केंद्र सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में हुई 2% की बढ़ोत्तरी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 07:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ा तोहफा दिया है।  केंद्रीय कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूदी देते हुए कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ा दिया है। ये बढ़ोत्तरी 1 जनवरी 2018 से लागू होगी। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी या पेंशन का पांच प्रतिशत दिया जाता है। 

महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि से 50 लाख सरकारी कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा। बढ़ती हुई महंगाई का मुकाबला करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता या महंगाई राहत देती है। सरकारी सूत्रों के अनुसार महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर की गई है। इसका फायदा केंद्र के 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News