DA Hike: रक्षाबंधन से पहले केंद्र कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी राहत, DA में हो सकती है बढ़ोतरी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 12:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए रक्षाबंधन 2025 से पहले अच्छी खबर आ सकती है। ताज़ा महंगाई आंकड़ों को देखते हुए, जुलाई 2025 के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) में 3 से 4 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत दी जाएगी, जिससे देशभर के करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलेगी।
साल में दो बार होता है DA संशोधन
सरकार साल में दो बार– फरवरी-मार्च और सितंबर-अक्टूबर में– महंगाई भत्ते की समीक्षा करती है। घोषित दरें क्रमशः जनवरी और जुलाई से लागू मानी जाती हैं। इस साल मार्च में सरकार ने DA में 2% की वृद्धि की थी, जिससे कुल दर 55% हो गई थी। DA सक्रिय कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि पेंशनर्स को यही राशि DR (Dearness Relief) के रूप में मिलती है।
अंतिम फैसला कब होगा?
सरकार DA में वृद्धि का निर्णय जुलाई 2025 के CPI-IW आंकड़ों के आधार पर लेगी। यदि CPI-IW में स्थिरता बनी रहती है या मामूली वृद्धि होती है, तो केंद्र सरकार अगस्त या सितंबर में 3-4% की हाइक की घोषणा कर सकती है। इससे रक्षाबंधन से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।