सेंट्रल बैंक को मार्च तिमाही में 310 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही में 310 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध लाभ कमाया है। फंसे हुए कर्ज के लिए प्रावधान घटने से बैंक मुनाफे की स्थिति में लौटा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 1,349 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 6,419.58 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,729.58 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक ने 1,046 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक को 888 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। 

बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। मार्च, 2022 के अंत तक बैंक की कुल ऋण पर सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 14.84 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले 16.55 प्रतिशत थीं। इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी 5.77 प्रतिशत से घटकर 3.97 प्रतिशत रह गया। तिमाही के दौरान बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रावधान घटकर 1,061 करोड़ रुपए रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही मे 3,080 करोड़ रुपए था। पूरे वित्त वर्ष में बैंक का प्रावधान और अन्य आकस्मिक खर्च 5,902 करोड़ रुपए से घटकर 3,480 करोड़ रुपए रह गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News