त्योहारों की शानदार शुरुआत, रिलायंस ज्वेल्स ने लांच की आभूषणों की बेमिसाल कलेक्शन ''काश्यम''

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 05:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत के सबसे भरोसेमंद ज्वैलरी ब्रांडों में से एक रिलायंस ज्वेल्स ने इस बार त्योहारों के मौसम की शानदार शुरुआत की है। रिलायंस ज्वेल्स ने आभूषणों के बेमिसाल कलेक्शन 'काश्यम' को लांच किया है। यह कलेक्शन बनारस की समृद्ध विरासत, परंपरा और आस्था को दर्शाने वाली कला एवं संस्कृति, मंदिरों और आश्चर्यजनक वास्तुकला से प्रेरित है।

ग्राहकों को काशी विश्वनाथ दुर्गा कुंड मंदिर, रत्नेश महादेव मंदिर, विशालाक्षी एवं बौद्ध मंदिर, रामनगर किला, तुलसी घाट, प्राचीन प्रवेशद्वार और जंतर-मंतर की कला के विभिन्न स्वरूपों के साथ-साथ बनारसी साड़ी, गंगा आरती, गंगा घाट तथा गुलाबी मीनाकारी एवं नक्काशी की जीवंत एवं अत्यंत मनमोहक कला पर आधारित विभिन्न प्रकार के अलंकृत डिजाइन और शानदार ढंग से तैयार किए गए आभूषणों में से अपने पसंदीदा गहनों को चुनने का अवसर मिलता है। 

इस कलेक्शन में ग्राहकों को आभूषणों के बेजोड़ विकल्प मिलते हैं और यहां ग्राहक बेहद आकर्षक एवं अव्वल दर्जे के 'चोकर सेट' तथा नक्काशीदार एवं मनमोहक 'नेकलेस सेट' से लेकर बेहद नाजुक एवं खूबसूरत 'नेकलेस सेट' और 'बैंगल्स' में से अपने पसंदीदा गहनों का चयन कर सकते हैं। गोल्ड कलेक्शन के डिजाइनों में मीनाकारी कला के साथ उत्कृष्ट विरासत और मंदिर शैली के आभूषण, एंटीक एवं येलो गोल्ड फिनिश, तथा येलो गोल्ड और एंटीक फिनिश में सोने के तारों की बेहद महीन कारीगरी वाले गहने शामिल हैं। इस कलेक्शन के लिए तैयार किए गए डायमंड सेट आपके त्योहारों के साथ-साथ ब्राइडल और कंटेम्पररी लुक के लिए एकदम उपयुक्त हैं। 

बनारसी साड़ी कलेक्शन
बनारसी साड़ियां भारत की बेहतरीन साड़ियों में शामिल हैं, जो सोने एवं चांदी के ब्रोकेड या जरी, उम्दा रेशम और शानदार कढ़ाई के लिए मशहूर हैं। बनारसी साड़ी कलेक्शन, डिजाइन के लिहाज से बढ़िया बनारसी साड़ियों से प्रेरित हैं।

गुलाबी मीनाकारी कलेक्शन
यह भारत के कुछ दुर्लभ शिल्पकलाओं में से एक है, जो बनारस में गई घाट के नजदीक की संकरी गलियों में प्रचलित है। मुगल काल के दौरान, 17वीं सदी की शुरुआत में फारसी मीनाकारी में माहिर लोगों द्वारा इस कला को वाराणसी शहर में लाया गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News