CBI के बाद अब RBI में बवाल, कर्मचारी यूनियन ने कहा- बैंक की आजादी न छीने सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 11:24 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सीबीआई में चल रहे घमासान के बाद अब रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) सरकार के खिलाफ मुखर होती दिख रही है। रिज़र्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि सरकार बैंक के कामकाज में दखल दे रही है। इतना ही नहीं, उन्होंने सरकार को चेताया भी है कि ऐसा हुआ तो इसके बुरे नतीजे देखने को मिल सकते हैं।

PunjabKesariइतना ही नहीं, आरबीआई बैंक के कर्मचारी यूनियन द्वारा चिट्ठी लिखी गई है कि सरकार बैंक की स्वायत्तता को खतरा पहुंचा रही है। कर्मचारियों ने डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के उस बयान का भी समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने रिज़र्व बैंक में सरकार की दखलअंदाजी को लेकर सवाल उठाया था।

PunjabKesariकांग्रेस अध्यक्ष ने भी भाजपा पर साधा निशाना
बैंक के इसी बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने सोमवार को कहा, "यह देखना सुखद है कि आखिरकार भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल केंद्रीय बैंक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 'बचा रहे' हैं।'' साथ ही, राहुल गांधी ने ये भी कहा कि ये देश भाजपा-आरएसएस को देश की संस्थाओं पर कब्जा नहीं करने देगा। इस मामले में राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "यह अच्छा है कि आखिरकार पटेल आरबीआई को 'मिस्टर 56' से बचा रहे हैं। कभी नहीं से विलंब बेहतर, भारत भाजपा-आरएसएस को हमारी संस्थाओं पर कब्जा नहीं करने देगा।"

PunjabKesariगौरतलब है कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल और मोदी सरकार के बीच अनबन जैसी स्थिति है। बीते कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि उर्जित पटेल सरकार के कई फैसलों से नाखुश दिख रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News