ATM से निकलवाने जा रहे हैं कैश तो जान लें यह नियम, कल से हो रहा है लागू

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इसी महीने की शुरुआत में एक बड़े बदलाव की घोषणा की थी। बैंक ने क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्ड होल्डर्स की खातिर एटीएम विद्ड्रॉअल लिमिट में बदलाव कर दिया है। यह बदलाव 31 अक्टूबर से लागू हो रहा है। आप कल से एसबीआई क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्ड के जरिए एटीएम से रोजाना 20 हजार रुपए से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे। पहले यह सीमा 40 हजार रुपए तय की गई थी, लेकिन एसबीआई ने इसे घटाकर कम कर दिया है।

PunjabKesariइसलिए किया यह फैसला
एसबीआई ने बैंक खाते से सुरक्ष‍ित लेन-देन करने की खातिर यह फैसला लिया है। हालांकि, इसके साथ ही उसने कहा है कि अगर आप 40 हजार रुपए की डेली विद्ड्रॉअल लिमिट चाहते हैं, तो इसके ल‍िए दूसरे विकल्प आपके पास हैं।

PunjabKesari40 हजार विद्ड्रॉअल के लिए लेने होंगे ये डेबिट कार्ड
20 हजार रुपए से ज्यादा की डेली विद्ड्रॉअल लिमिट हासिल करने के लिए आपको हायर वेरिएंट के डेबिट कार्ड लेने होंगे। इस कैटेगरी में भारतीय स्टेट बैंक आपको सिल्वर इंटरनेशनल डेबिट कार्ड और ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड समेत दूसरे कार्ड देता है। इसके अलावा, गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड भी इसमें शामिल है। इन कार्ड्स में आपको न सिर्फ ज्यादा डेली विद्ड्रॉअल लिमिट मिलती है, बल्कि इसके साथ ही आपको कई और सुविधाएं भी मिलती हैं। हालांकि, इसके बदले में आपको एनुअल चार्ज भी देना पड़ता है। 

PunjabKesariअन्य बैंकों की लिमिट 
पंजाब नेशनल बैंक 

रुपे कार्ड पर 50 हजार रुपए कैश निकाल सकते हैं। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, क्लासिक रुपे कार्ड पर लिमिट 25 हजार रुपए रोज है। 

PunjabKesariआईसीआईसीआई बैंक
एक दिन में एक लाख रुपए तक कैश निकालने की लिमिट है। यह प्लेटिनम चिप एटीएम पर है। वीज़ा सिग्नेचर कार्ड से डेढ़ लाख रुपए की निकासी की सीमा है। 

PunjabKesariएचडीएफसी बैंक
वेबसाइट के मुताबिक, इस बैंक में ग्राहक अपने प्लेटिनम चिप डेबिट कार्ड से एक दिन में एक लाख रुपए तक का कैश निकाल सकते हैं। 

एक्सिस बैंक 
एक दिन में 40 हजार तक कैश निकाल सकते हैं। वीजा टाइटेनियम प्राइम प्लस व सिक्योर प्लस डेबिट कार्ड पर यह लिमिट 50 हजार रुपए है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News