आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दायर

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 01:21 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के कानून मंत्रालय ने आदित्य बिड़ला समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई नोवेलिस को प्रतिस्पर्धी कंपनी एलेरिस का अधिग्रहण करने से रोकने के लिए एक मुकदमा दायर किया है। मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
PunjabKesari
मंत्रालय ने कहा कि इस अधिग्रहण से अमेरिका के एल्यूमिनियम बाजार में नोवेलिस का एकाधिकार हो जाने की आशंका है। इसी कारण उसे अधिग्रहण से रोकने के लिए मुकदमा दायर किया गया है। हालांकि नोवेलिस ने कहा कि वह इसे चुनौती देगी और प्रस्तावित अधिग्रहण को लेकर आगे बढ़ेगी।
PunjabKesari
मंत्रालय ने कहा कि उसने प्रतिस्पर्धा रोधी मुकदमा दायर किया है ताकि प्रस्तावित अधिग्रहण को रोका जा सके। नोवेलिस के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव फिशर ने कहा, ‘‘इस अधिग्रहण से किसी को खतरा नहीं है। इससे इस्पात से प्रतिस्पर्धा करने की हमारी क्षमता बढ़ेगी और एल्यूमिनियम की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।''
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News