अगस्त में कारों की बिक्री 13 प्रतिशत घटी

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 04:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्लाई चेन की चुनौती, सेमीकंडक्टर की कमी और कमोडिटी की आसमान छूती कीमतों के कारण इस वर्ष अगस्त में कारों की बिक्री पिछले वर्ष के इसी माह के 124715 के मुकाबले लगभग 13 प्रतिशत घटकर 108508 इकाई रही। ऑटोमोबाइल कंपनियों के शीर्ष संगठन सियाम के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2021 में घरेलू स्तर पर कुल 108508 कारें बेची गईं, जो अगस्त 2020 के 124715 की तुलना में करीब 13 प्रतिशत कम है। 

हालांकि इस दौरान कारों के निर्यात में 36.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 23,687 से बढ़कर 32,247 इकाई पर पहुंच गया। आलोच्य अवधि में यूटिलिटी वाहनों (यूवी) की बिक्री में 37.9 प्रतिश्ता का इजाफा हुआ और यह 81,842 से बढ़कर 1,12,863 रहा। साथ ही यूवी का निर्यात भी 14,429 से बढ़कर 18,808 इकाई पर पहुंच गया। वैन की बिक्री 9,359 के मुकाबले लगभग 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10,853 इकाई रही। इस वर्ष अगस्त में कुल 149 वैन का निर्यात किया गया जबकि इसके पिछले वर्ष अगस्त में वैन का निर्यात शून्य रहा था। इस तरह अगस्त में यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 7.6 प्रतिशत बढ़कर 2,32,224 इकाई पर पहुंच गई जबकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 2,15,916 रहा था। इस अवधि में यात्री वाहनों का कुल निर्यात भी 38,116 से 51,204 इकाई पर पहुंच गया। 

सियाम ने बताया कि आलोच्य अवधि में यात्री तिपहिया वाहनों की बिक्री 7,935 के मुकाबले लगभग दोगुना बढ़कर 15,715 इकाई पर पहुंच गई। हालांकि इस दौरान इनका निर्यात 39,251 से कम होकर 36,286 रहा है। सामान ढोने वाले तिपहिया वाहनों की बिक्री 6,599 से बढ़कर 7,495 इकाई और इनका निर्यात 385 से बढ़कर 629 इकाई हो गया है। इस तरह तिपहिया वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 59.69 प्रतिशत बढ़कर 14,534 से 23,210 इकाई हो गई है। हालांकि इन वाहनों का कुल निर्यात 39,636 से कम होकर 36,915 रह गया। 

इस दौरान दुपहिया वाहनों की कुल घरेलू बिक्री को 14.63 प्रतिशत का झटका लगा है और यह 15,59,665 से घटकर 13,31,436 रह गई। इस अवधि में स्कूटर की बिक्री 4,56,848 से कम होकर 4,51,967 जबकि इनका निर्यात 13,448 से बढ़कर 34,456 इकाई पर पहुंच गया। मोटरसाइकिल की बिक्री 10,32,476 घटकर 8,25,849 जबकि इनका निर्यात 2,42,216 से बढ़कर 3,36,979 इकाई रहा।        इस अवधि में मोपेड की बिक्री में गिरावट का रुझान रहा और यह 70,126 से कम होकर 52,607 रह गई। वहीं इनका निर्यात 178 से बढ़कर 858 इकाई पर पहुंच गया। इस दौरान इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों की मांग बढ़ी जिसकी बदौलत इनकी बिक्री 215 से बढ़कर 1013 इकाई पर पहुंच गई। 

आलोच्य अवधि में देश से इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों का निर्यात शून्य रहा। इस तरह समान अवधि में इन सभी श्रेणियों के वाहनों के कुल उत्पादन में 8.22 प्रतिशत की कमी आई और यह 21,62,372 से घटकर 19,84,676 रह गई। इसी तरह वाहनों की कुल बिक्री भी 17,90,115 के मुकाबले 12.8 प्रतिशत गिरकर 15,86,873 इकाई रह गई। वहीं कुल निर्यात 3,33,876 से बढ़कर 4,61,156 इकाई पर पहुंच गया।        सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने अगस्त महीने के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग सप्लाइ चेन की चुनौतियों से जूझ रही है। वैश्विक स्तर पर सेमी कंडक्टर की लगातार कमी बनी हुई है, जिसका ऑटो उद्योग के उत्पादन पर सीधा असर पड़ रहा है। साथ ही कमोडिटी की आसामान छूती कीमतें उत्पादन लागत को बढ़ा रही हैं। इन विपरीत परिस्थितियों के बीच सियाम के सदस्य ग्राहकों की मांग को पूरा करने और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News