CAIT ने पीयूष गोयल के ई-कॉमर्स अनुपालन पर बयान का किया स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 06:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के प्रमुख व्यापारी संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने ई-कॉमर्स कंपनियों को भारत के कानूनों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया था। CAIT ने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए यह कदम बेहद जरूरी है, खासकर जब त्वरित वाणिज्य प्लेटफॉर्म्स (क्विक कॉमर्स) के प्रभाव से किराना दुकानों और छोटे व्यापारियों पर दबाव बढ़ रहा है।

गोयल के बयान का स्वागत

CAIT ने इस बात को प्रमुखता से उठाया कि वाणिज्य मंत्री द्वारा यह कहा गया कि ई-कॉमर्स कंपनियों को एफडीआई नीति और अन्य लागू नियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। CAIT के अनुसार, इससे छोटे और मझोले व्यापारियों को समान अवसर मिलेंगे और बाजार में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी।

प्रीडेटरी प्राइसिंग और अनैतिक प्रथाओं का मुद्दा

कैट ने यह भी कहा कि कुछ ई-कॉमर्स कंपनियां एफडीआई नीति का उल्लंघन करके प्रीडेटरी प्राइसिंग, गहरी छूट (डीप डिस्काउंटिंग) और इन्वेंटरी पर नियंत्रण जैसी अनैतिक प्रथाओं को बढ़ावा दे रही हैं। इससे न केवल छोटे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है, बल्कि पूरी मार्केट की पारदर्शिता भी प्रभावित हो रही है।

CAIT ने सरकार से आग्रह किया कि एफडीआई नीति को सख्ती से लागू किया जाए और उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं। साथ ही, कानूनों के अनुपालन की नियमित और पारदर्शी निगरानी होनी चाहिए ताकि छोटे व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा हो सके।

CAIT का समर्थन

CAIT ने कहा कि वे सरकार के साथ खड़े हैं और उनके द्वारा किए गए कदमों का समर्थन करते हैं, जो एक निष्पक्ष, समावेशी और पारदर्शी बाजार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि सभी व्यापारियों को समान अवसर मिल सके और किसी का भी शोषण न हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News