Bye Bye 2018: साल के आखिरी 3 महीनों मे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रही गिरावट

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्लीः पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में 22 पैसे की कटौती की। जिससे पेट्रोल 2018 में सबसे निम्न स्तर पर आ गया है जबकि डीजल की कीमतें 23 पैसे कम होकर नौ महीने के निम्नतम स्तर पर आ गयी हैं। पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 69.26 रुपए से घटकर 69.04 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 63.32 रुपए से 63.09 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है।
PunjabKesari
18 अक्टूबर से लगातार हो रही कीमतों में गिरावट
सिर्फ एक दिन को छोड़कर पेट्रोल की कीमतों में 18 अक्टूबर से लगातार गिरावट जारी है और अब यह 2018 के सबसे निम्न स्तर पर आ गया है। डीजल मार्च के बाद निम्नतम स्तर पर है। पेट्रोल 18 अक्टूबर से लेकर अब तक 13.79 रुपए सस्ता हुआ जबकि इन ढाई महीनों में डीजल 12.06 रुपए गिरा है। चार अक्टूबर को पेट्रोल दिल्ली में 84 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 91.34 रुपए प्रति लीटर के सर्वाधिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इस दौरान, दिल्ली में डीजल 75.45 रुपए लीटर और मुंबई में 80.10 रुपए लीटर के उच्चतम स्तर पर था।
PunjabKesari
16 अगस्त को बढ़े थे ईधन के दाम
ईंधन के दाम 16 अगस्त से बढऩा शुरू हुए थे। 16 अगस्त से चार अक्टूबर के बीच पेट्रोल 6.86 रुपए जबकि डीजल 6.73 रुपए बढ़ा। सरकार ने चार अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 1.50-1.50 रुपए की कटौती की थी और पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियों को एक रुपए प्रति लीटर का बोझ वहन करने के लिए कहा था। इसके बाद पांच अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल में कीमतों में गिरावट आई हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रहने से 17 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 82.83 रुपए और डीजल 75.69 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया था लेकिन इसके बाद कच्चे तेल के दाम गिरने और रुपए में सुधार से पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में गिरावट रही। ढाई महीने के दौरान, पेट्रोल सिर्फ एक दिन (18 दिसंबर को) 10 पैसे बढ़ा जबकि डीजल 17 और 18 दिसंबर को क्रमश: नौ और सात पैसे बढ़ा। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने कहा कि अनुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में कुछ और गिरावट हो सकती है।
PunjabKesari




सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News