सोने में इतने रुपये की हुई गिरावट, जानिए कहां पहुंचा दाम?

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 07:06 PM (IST)

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मंगलवार रात की गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 119 रुपये की हानि के साथ 46,613 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,732 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 517 रुपये घटकर 61,671 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,188 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी की कीमत 23.66 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बावजूद कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में गिरावट के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 119 रुपये की गिरावट आई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News