नए भारत की दिशा में आगे ले जाने वाला बजट : सुरेश प्रभु

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2018 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्लीः केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने आज पेश हुए आम बजट को नए भारत की दिशा में बढाने वाला बजट करार दिया और कहा इसमें सभी वर्गों की ङ्क्षचताओं का ध्यान रखा गया ।  संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से प्रभु ने कहा, ‘‘यह बेहतरीन बजट है। इसमें सभी वर्ग की चिंताओ का ध्यान रखा गया है।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जिस नए भारत की संकल्पना की है, इस बजट में उसी दिशा में आगे बढऩे के लिए प्रावधान किए गए हैं।

यह नए भारत की दिशा में ले जाने वाला बजट है इस बजट में किसानों, मजदूरों, छोटे निवेशकों और कारोबारियों सभी का खयाल रखा गया है। आयकर सीमा में छूट नहीं दिए जाने और मध्य वर्ग के ध्यान से जुड़े सवाल पर प्रभु ने कहा, इस बजट से सभी को फायदा होगा। मध्य वर्ग को इससे बहुत फायदा होने वाला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News