बजट 2018: मैडीकल उपकरणों पर आयात शुल्क बढ़ा सकती है सरकार

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्लीः आगामी बजट में कुछ चिकित्सकीय यंत्रों पर आयात शुल्क बढ़ाया जा सकता है ताकि घरेलू विनिर्माताओं को बढ़ावा दिया जा सके। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। नाम जाहिर नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा कि इस कदम से सरकार की महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया मुहिम को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री समेत घरेलू उद्योग जगत ने बजटपूर्व ज्ञापन में सरकार से अनुरोध किया था कि चिकित्सकीय यंत्रों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 5-15 प्रतिशत कर दिया जाए। इसका मौजूदा दायरा 0-7.5 प्रतिशत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News