आवाज सुनकर सर्च करेगा BSE का एप्प

Monday, Jul 11, 2016 - 07:28 PM (IST)

मुंबईः एशिया के सबसे बड़े और दुनिया के सबसे तेज शेयर बाजार बी.एस.ई. ने आज एक ऐसा मोबाइल एप्प लांच करने की घोषणा की है जो आपकी आवाज सुनकर संबंधित सूचकांकों और कम्पनियों के शेयरों (स्टॉक) को सर्च करेगा। बी.एस.ई. ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ‘बीएसईइंडिया’ मोबाइल एप्प का नया संस्करण एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर काम करता है लेकिन जल्द ही इसे एप्पल प्लेटफॉर्म पर भी लांच किया जाएगा। 

वॉयस कमांड के जरिए इसमें सर्च का विकल्प दिया गया है। इसमें गूगल वॉयस सर्च तकनीक का प्रयोग किया गया है। बी.एस.ई. ने सबसे पहले अगस्त 2013 में अपना मोबाइल एप्प लांच किया था। अभी इसका इस्तेमाल 9 भारतीय भाषाओं में किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने वालों की संख्या 7 लाख से ज्यादा है। 

Advertising