10 कंपनियों को बाधित कारोबार श्रेणी में डालेगा BSE

Sunday, Sep 17, 2017 - 04:55 PM (IST)

नई दिल्ली: बंबई शेयर बाजार (बीएसई) सूचीबद्धता के नियमों का अनुपालन नहीं करने के कारण 10 कंपनियों के शेयरों को 25 सितंबर से बाधित कारोबार श्रेणी में डालने वाला है। बी.एस.ई. द्वारा 15 सितंबर को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, इन कंपनियों को जेड समूह में डाला जाएगा।

इनमें असाही इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स, बंसीसंस टी इंडस्ट्रीज, डेल्मा इंफ्रास्ट्रक्चर, डून मर्केंटाइल, एडुकॉम्प सॉल्यूशंस, फिल्ट्रन इंजीनियर्स, गैमन इंडिया, नोबल एक्स्प्लोकेम, रेई एग्रो और रेल्सन इंडिया शामिल हैं। बी.एस.ई. ने कहा, ‘‘कंपनियों को 25 सितंबर 2017 से जेड समूह में डाला जाएगा। इन्होंने लगातार दो तिमाहियों में बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों का अनुपालन नहीं किया था।’’ 

Advertising