कल से 222 कंपनियों को स्टॉक मार्केट से डीलिस्ट करेगा BSE, यह है वजह

Tuesday, Jul 03, 2018 - 01:49 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज बीएसई बुधवार से 222 कंपनियों को डीलिस्ट करने जा रहा है। कल से इन कंपनियों में ट्रेडिंग बंद हो जाएगी। इन कंपनियों के स्टॉक में पिछले 6 महीने से ज्यादा समय से ट्रेडिंग नहीं हो रही है। बीएसई ने यह जानकारी अपने एक सर्कुलर में दी है।

6 महीने से नहीं हो रही ट्रेडिंग
बीएसई की ओर से यह कदम उस समय उठाया गया है जब सरकार मुखौटा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मुखौटा कंपनियों का इस्तेमाल कथित रूप से गैरकानूनी धन के प्रवाह के लिए होता है। बता दें कि पिछले साल अगस्त में मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने बीएसई से 331 सस्पेक्टेड शेल कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। बीएसई ने सर्कुलर के जरिए कहा है कि इनमें से 210 कंपनियों में ट्रेडिंग 6 महीने से भी ज्यादा समय से बैन है। इसके अलावा 6 कंपनियां ऐसी हैं जिन्हें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अनिवार्य रूप से हटाया है। इसके अलावा छह ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयरों का कारोबार छह महीने से अधिक से बंद है।  
 

Supreet Kaur

Advertising