मुनाफावसूली से थमी शेयर बाजार की उड़ान

Tuesday, Jul 05, 2016 - 04:48 PM (IST)

मुंबईः ऊंचे दाम पर हुई मुनाफावसूली एवं वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों के कारण आज घरेलू शेयर बाजारों की 6 कारोबारी दिवस की तेजी थम गई और ये करीब आधा फीसदी लुढ़ककर लाल निशान में बंद हुए। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 111.89 अंक यानी 0.41 प्रतिशत टूटकर 27,166.87 अंक पर रहा। 

 

सोमवार को यह 0.49 फीसदी उछलकर सवा 8 महीने के उच्चतम स्तर 27,278.76 अंक पर पहुंच गया था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी भी 34.75 अंक यानी 0.42 प्रतिशत लुढ़ककर 8,335.95 अंक पर आ गया। सैंसेक्स ने हरे निशान में 27,340.72 अंक पर कारोबार की शुरूआत की और कुछ ही देर में 27,348.66 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद कारोबार के दौरान एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों तथा निवेशकों द्वारा की गई मुनाफावसूली के दबाव में यह लुढ़ककर 27,127.30 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गिरा गया।

 

अंतत: कारोबार की समाप्ति पर यह पिछले दिवस के 27,278.76 अंक के मुकाबले 111.89 अंक कमजोर रहकर 27,166.87 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी पिछले दिवस के 8,370.70 अंक के मुकाबले हरे निशान में 8,379.30 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 8,381.45 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तथा 8,319.95 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ अंतत: 34.75 अंक कमजोर रहकर 8,335.95 अंक पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों में अधिकतर बाजार लाल निशान में ही रहे। 

 

जापान का निक्की 0.67 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 1.46 फीसदी तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.27 फीसदी गिर गया। हालांकि, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.62 प्रतिशत की बढ़त में रहा। यूरोपीय बाजारों में गिरावट रही। ब्रिटेन का एफ.टी.एस.ई. 0.01 प्रतिशत लुढ़क गया। बीएसई की छोटी एवं मंझोली कंपनियों में अपेक्षाकृत कम गिरावट रही। मिडकैप 9.94 अंक गिरकर 11,916.69 अंक पर तथा स्मॉलकैप 13.33 अंक टूटकर 11,992.51 अंक पर रहा। बी.एस.ई. में कुल 2,893 कम्पनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,281 कम्पनियां फायदे में तथा 1,474 नुक्सान में रहीं। 138 कम्पनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। एन.एस.ई. में कुल 1,535 कम्पनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 646 बढ़त में तथा 829 गिरावट में रहे। 60 के शेयर अपरिवर्तित रहे। 

Advertising